एक्सप्लोरर
New Year Gifts: नए साल पर पैरेंट्स को दें ये ख़ास तोहफे, उनके चेहरे पर स्माइल लाने के साथ ही ये गिफ्ट्स उन्हें रखेंगे फिट और हेल्दी
Gift Options: गिफ्ट प्यार जताने का एक खूबसूरत जरिया है. ऐसे में इस न्यू ईयर अपने पैरंट्स को क्या गिफ्ट दें, अगर इसे लेकर आप कन्फ्यूजन में हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं बेहतरीन और यूनीक गिफ्ट आइडियाज.
नए साल पर अपने पेरेंट्स को दे यह तोहफे (सोर्स : Google)
1/6

हॉलिडे पैकेज: पैरेंट्स की पूरी जिंदगी बच्चों की जिम्मेदारियां निभाने में निकल जाती है. कभी नौकरी की टेंशन तो कभी परिवार की रिस्पांसिबिलिटी. ऐसे में आप अपने मम्मी पापा को एक बेहतरीन हॉलिडे पैकेज गिफ्ट कर सकते हैं. ताकि वह कुछ दिन अपने पसंद की जगह पर सुकून से टाइम स्पेंड कर सकें और एंजॉय कर सकें.
2/6

फायरस्टिक: माता पिता अपनी बढ़ती उम्र में बोरियत का सामना करते हैं. उनके पास कुछ करने के लिए नहीं होता है. इसलिए इस बोरियत से बचाने के लिए आप उन्हें फायरस्टिक गिफ्ट कर सकते हैं. अपने पैरेंट्स को इसे चलाना सिखा दें जिससे जब उनका मन करें वे अपना पसंदीदा शो टीवी पर देख सकें.
Published at : 23 Dec 2022 06:29 AM (IST)
और देखें























