एक्सप्लोरर
Abhishek Sharma House: पाकिस्तान के छक्के छुड़ाने वाले अभिषेक शर्मा का आशियाना बेहद आलीशान, Inside Photos देख ठहर जाएंगी नजरें
Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. जितनी शानदार उनकी बल्लेबाजी है, उतना ही शानदार उनका घर भी है. चलिए आपको अंदर का दृश्य दिखाते हैं.
क्रिकेटर अभिषेक शर्मा अपनी फियरलेस बैटिंग की वजह से ही नहीं, बल्कि स्टाइलिश लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. अमृतसर, पंजाब में उनका भव्य बंगला उनकी बढ़ती सफलता का सबूत है.
1/6

बंगलो में प्रवेश करते ही लकड़ी और जाली से बने शानदार गेट और बड़ा गमला नजर आता है. दिवाली में यहां की रंगोली और सजावट पूरे माहौल को जीवंत बना देती है. अंदर आते ही वाइट मार्बल की फ्लोरिंग और स्पेशियस लिविंग रूम आपका ध्यान खींचते हैं. कोजी सोफा सेट और मैचिंग कुशन परिवार और मेहमानों के आराम के लिए परफेक्ट हैं.
2/6

ब्राउन-बेज पर्दे और वुडन-पिलर के साथ मॉडर्न और क्लासिक इंटीरियर का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है. हर कोना लग्जरी और आराम का अहसास कराता है.
Published at : 24 Sep 2025 11:37 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
























