एक्सप्लोरर
बूंद बूंद आ रहा पेशाब तो ये अंग होने वाला है खराब, तुरंत करें डॉक्टर को कॉल
पेशाब करना इंसानी शरीर की कॉमन और बेहद जरूरी प्रक्रिया है. दरअसल, इसके माध्यम से ही बॉडी से अपशिष्ट पदार्थ बाहर निकलते हैं.
कई लोगों को पेशाब करने में दिक्कत होती है. उन्हें यूरीन रुक-रुककर आता है या कई बार तो बूंद-बूंद पेशाब होता है. आइए जानते हैं कि बूंद-बूंद पेशाब आने से किन-किन अंगों की बीमारी का पता चलता है.
1/6

पुरुषों में बूंद-बूंद पेशाब का सबसे आम कारण प्रोस्टेट ग्रंथि का बढ़ना (Benign Prostatic Hyperplasia - BPH) है. यह दिक्कत 50 साल से ज्यादा उम्र के पुरुषों में देखी जाती है. बढ़ा हुआ प्रोस्टेट यूरीन ट्रैक्ट पर प्रेशर डालता है, जिससे पेशाब की धार कमजोर हो जाती है और मूत्राशय पूरी तरह खाली नहीं हो पाता है.
2/6

यूरीन ट्रैक्ट में रुकावट या संकुचन (Urethral Stricture) के कारण भी पेशाब रुक-रुककर या बूंद-बूंद आ सकता है. यह कंडीशन पुरुषों और महिलाओं दोनों में हो सकती है. हालांकि, पुरुषों में यह दिक्कत ज्यादा होती है. यूरीन ट्रैक्ट का संकुचन जन्मजात हो सकता है. कई बार यह चोट, इंफेक्शन या सर्जरी के कारण हो सकता है.
Published at : 20 Jun 2025 08:48 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
























