एक्सप्लोरर
फोटो: वो 7 जानवर जो इंसानों की जिंदगी बचाने के लिए देते हैं कुर्बानी, कई दवाएं इन्ही से बनती हैं
जानवरों की मदद से इंसानों के लिए जीवनदायिनी दवाइयां सदियों से बानई जाती रही हैं. आयुर्वेद समेत दुनिया की तमाम चिकित्सा पद्धतियों में जानवरों के अंग और उनके जहर से कई जीवनदायिनी दवाइयां बनाई गई हैं.
जानवरों की मदद से बनी दवाइयां
1/7

सांप के जहर से कई तरह के एंटिवेनम बनाई जाती है. यानी अगर आपको सांप काट लेता है तो किसी दूसरे सांप के जहर से बना एंटिवेनम ही आपकी जान बचाता है. यहां तक कि गंठिया के इलाज में भी सांप के जहर का इस्तेमाल होता है.
2/7

लीच एक ऐसा जीव है जिसे देख कर आप भले ही खुश ना हों, लेकिन यह आपके बहुत काम की चीज है. इसकी मदद से ऐसी दवाइयां बनाई जाती हैं जो आपके ब्लड फ्लो को बेहतर करने में मदद करती हैं. यहां तक कि अगर आपके शरीर में ब्लड कॉल्टस हो गए हैं तब भी इन जीवों की मदद से बनी दवाइयां आपके काम आती हैं.
Published at : 20 Feb 2023 06:26 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
टेलीविजन
























