एक्सप्लोरर
सावन के व्रत के लिए बनाएं खसखस का हलवा..स्वाद के साथ एनर्जी भी मिलेगी
अगर आप भी सावन में सोमवार का व्रत रखते हैं और इस दौरान आप स्वादिष्ट और पोषक तत्वों से भरपूर कुछ खाना चाहते हैं तो आप खसखस का हलवा खा सकते हैं. इसे तैयार करना काफी आसान है.चलिए जानते हैं इसकी रेसिपी.
व्रत के लिए बनाएं पौष्टिक खसखस हलवा
1/6

खसखस का हलवा बनाने के लिए चाहिए आपको खसखस एक कटोरी, चीनी एक कटोरी, दूध एक से डेढ़ कप, आधा कप घी, बादाम कटे हुए 1 टेबलस्पून, काजू कटे हुए 1 टेबलस्पून, इलायची पाउडर 1 टी स्पून
2/6

इसे बनाने के लिए सबसे पहले खसखस को साफ करें और इसे रात भर पानी में भिगोकर रख दें. अगले दिन पानी से खसखस को निकालकर मिक्सर जार में डालकर पीसकर स्मूद पेस्ट तैयार कर लें.खसखस पीसने के दौरान अगर आपको पानी की जरूरत महसूस हो तो एक से दो चम्मच डाल सकते हैं
Published at : 13 Jul 2023 08:42 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
आईपीएल 2026























