एक्सप्लोरर
Raspberry Coconut Smoothie: रास्पबेरी नारियल स्मूदी बनाएं, ब्रेकफास्ट में खा लेंगे तो पूरे दिन रहेंगे हाइड्रेटेड
गर्मियों में ठंडी-ठंडी लस्सी स्मूदी का ठंडा गिलास प्यास बुझाने के लिए काफी है.
रास्पबेरी कोकोनट स्मूदी
1/4

अगर आप फिट रहना चाहते हैं तो इसे अपने डाइट में शामिल कर सकते हैं. खैर आप फ्यूजन और विदेशी खानों के शौकीन हैं आप इसे रास्पबेरी कोकोनट स्मूदी को आजमाएं. यह ड्रिंक नारियल के स्वाद से भरपूर है.
2/4

यह स्मूदी रेसिपी आपको पूरे दिन हाइड्रेटेड रखने के लिए काफी है. इस स्मूदी रेसिपी को आप नाश्ते से लेकर शाम के स्नैक में भी ले सकते हैं. रसभरी का खट्टा स्वाद और नारियल की ताज़गी के साथ मेपल सिरप की मिठास आपके स्वाद को दोगुना बढ़ देती है. आप इस पेय को गिलास में परोसने की बजाय नारियल के खोल में परोस कर इसे और मजेदार बना सकते हैं. इस बनाने में ज्यादा वक्त नहीं लगता है.
Published at : 26 May 2023 05:05 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
बॉलीवुड
























