एक्सप्लोरर
Eggless Mango Ice Cream: मार्केट की आइसक्रीम को करें Bye और घर पर बनाएं आम से बना आईसक्रीम
गर्मियों का सीजन है और इस सीजन में आम के बिना कोई रेसिपी अधूरा है.
एगलेस मैंगो आइसक्रीम
1/4

आमों के लिए प्रेम कभी खत्म नहीं होता और ठंडी आम आइसक्रीम से बेहतर कुछ नहीं है, तो, अगर आप भी आइसक्रीम के शौकीन हैं. तो हम आपके लिए लाए हैं. मैंगो आइसक्रीम. जिसे आप आसानी से बना सकते हैं. एगलेस मैंगो आइसक्रीम का स्वाद एक बार चख लेंगे तो बार-बार खाने का मन करेगा. इसे आप आसानी से आइसक्रीम मेकर में बना सकते हैं. इस आसान रेसिपी को तैयार करने के लिए आपको बस गाढ़ा दूध, बड़े आम, व्हीप्ड क्रीम, चॉकलेट चिप्स, वेनिला अर्क और चीनी की जरूरत पड़ेगी. दुकान से खरीदी गई आइसक्रीम भूल जाए और ये होममेड आइसक्रीम का लुफ्त उठाएं.
2/4

आमों को साफ करके उनका छिलका हटा दीजिये. गूदे को ग्राइंडर जार में निकालें और इसमें चीनी मिलाएं. आम की गाढ़ी प्यूरी बनाने के लिए अच्छी तरह ब्लेंड करें.धीमी आंच पर एक पैन रखें और इसमें दूध डालें, इसे उबाल लें और इसे तब तक पकने दें जब तक इसकी मात्रा आधी न हो जाए. बर्नर बंद कर दें और व्हीप्ड क्रीम में डालने से पहले इसे ठंडा होने दें. इस बीच, क्रीम को नरम चोटियों तक फेंटें, फिर व्हीप्ड क्रीम में आम की प्यूरी मिलाएं.
Published at : 26 Jun 2023 09:05 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
























