एक्सप्लोरर
Cherry Tomato Couscous Salad: गर्मी के मौसम में पेट को रखना है कूल-कूल, तो घर पर बनाएं चेरी टमाटर कूसकूस सलाद
किसने कहा है सलाद बोरिंग होते हैं? आज इस रेसिपी को आसानी से आजमा सकते हैं.
चेरी टॉमैटो
1/4

यह सलाद आपकी बॉडी को अच्छे से डिटॉक्स करेगी साथ आपको मेटाबॉलिज्म को बेहतर करेगी. यह सलाद बनाने के लिए आपको चेरी टमाटर, शिमला मिर्च, खीरा, जैतून, कूसकूस के साथ सब्जियां चाहिए और ऊपर से एक खट्टा ड्रेसिंग भी है. इस रेसिपी को आप एक बार जरूर आजमाएं.
2/4

एक पैन में कूसकूस डालें.बराबर मात्रा में पानी डालें.थोड़ा नमक छिड़कें और पकने दें.8-10 मिनट के बाद, जब कूस्कस फूल जाए और पानी सूख जाए, तो आँच बंद कर दें और कूस्कस को अच्छी तरह से भाप देने के लिए ढक्कन से ढक दें.
Published at : 25 May 2023 08:48 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
भोजपुरी सिनेमा
क्रिकेट























