एक्सप्लोरर
सर्दी हो या गर्मी, एवरग्रीन है डेनिम फैशन, स्टाईल करने के लिए बी-टाउन हसिनाओं को करें फॉलो
डेनिम का फैशन एवरग्रीन है. यह कभी भी out-of-trend नहीं होता. मौसम चाहे कोई भी हो डेनिम सब में सुपरहिट है. आप भी डेनिम से कूल लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो इन सेलिब्रिटीज से आप इंस्पायर हो सकती हैं
एवरग्रीन फैशन डेनिम
1/7

डेनिम को आप अन्य ड्रेसेस जैसे शॉर्ट फ्रॉक, के साथ भी टीम अप कर सकती है. कियारा आडवाणी ने जिस तरह से शॉर्ट ड्रेस के ऊपर डेनिम कैरी किया है, ये काफी कुल और फैशनेबल लुक दे रहा है.
2/7

जेनिलिया का डेनिम ऑन डेनिम लुक भी आप के ऊपर खूब सूट करेगा,आप किसी भी मौसम में इसे स्टाइल कर सकती हैं. आप चाहें तो इसे टीशर्ट के साथ या फिर क्रॉप टॉप के साथ पैर कर सकती हैं.
Published at : 02 Dec 2022 10:50 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
विश्व

























