एक्सप्लोरर
चांदनी चौक से सस्ता लहंगा लेने के चक्कर में कहीं लुट मत जाना, इस मार्केट में ऐसे करें शॉपिंग
चांदनी चौक दिल्ली में शादी की खरीदारी का पर्याय बन गया है, जहां देश भर से लोग आते हैं. दिल्ली के केंद्र में स्थित इस जगह पर शॉपिंग करने से पहले ये टिप्स और ट्रिक्स जान लें.
चांदनी चौक
1/6

चांदनी चौक का नाम लेते हैं, जो सबसे पहली चीज दिमाग में आती है, वो है लहंगा. यही कारण है कि दिल्ली के दिल चांदनी चौक से खरीदारी का देशभर से लोग आते हैं. हालांकि, यहां शॉपिंग करना एक आर्ट है. अगर यह आर्ट आप जान गए, तो आप फायदे में होंग, वरना आप लुट भी सकते हैं. आइये जानते हैं उनके बारे में
2/6

यहां रैन्डम विजिट करने से पहले प्रॉपर रिसर्च कर लें और फिर बाजार में एंट्री करें क्योंकि जैसे-जैसे आप आगे बढ़ते इनकी कीमतों में आपको जमीन आसमान का अंतर मिलता है.
Published at : 04 Mar 2024 10:03 PM (IST)
और देखें























