एक्सप्लोरर
Fashion Tips: करीना कपूर से आलिया भट्ट तक ऑर्गेंजा साड़ी है सभी की फेवरेट, इस फेस्टिव सीजन आप भी करें ट्राई
फेस्टिव सीज़न हो और साड़ियों की बात ना की जाए ऐसा कैसे हो सकता है. त्यौंहारों पर हर महिला खुद को साड़ी से ही सजाना पसंद करती है. इस फेस्टिव सीजन आप भी ऑर्गेंज़ा साड़ी ट्राई कर सकती हैं.
फैशन टिप्स
1/6

चौड़े बॉर्डर के साथ ऑर्गेंज़ा साड़ी का नोरा फतेही वाला लुक भी बेहद कमाल का है. यह साड़ी आप किसी भी फेस्टिवल या पार्टी में ट्राई कर सकती हैं. साड़ी का यह लुक देखने में बेहद खूबसूरत और एलिगेंट लगता है. इसके अलावा ऑर्गेंज़ा फैब्रिक का जो ग्रेस है वह किसी और फैब्रिक में आपको नहीं मिलेगा.
2/6

जान्हवी कपूर की तरह आप ऑर्गेंज़ा साड़ी लुक में स्मॉल फ्लोरल डिजाइंस भी इस फेस्टिव सीजन ट्राई कर सकती हैं. प्लेन स्लीवलैस ब्लाउज के साथ ऑर्गेंज़ा साड़ी का यह डिजाइन किसी भी ऑकेजन में आपको सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बना सकती है.
Published at : 30 Sep 2022 06:55 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
























