एक्सप्लोरर
दिशा पाटनी से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, बीच पर ये गजब के लुक ट्राई कर सकती हैं आप
गर्मियों की छुट्टियों में बीच पर हॉट और क्लासी दिखने के लिए प्रियंका चोपड़ा से लेकर दिशा पाटनी तक के हॉट बीचवियर लुक्स पर डालें नजर और पाएं परफेक्ट लुक.
गर्मियों की छुट्टियां हों, समंदर की लहरें हों और बीच पर मस्ती का प्लान, सबकुछ तभी पूरा लगता है जब आपका लुक भी उतना ही हॉट लगे. खासकर जब बात आती है बीचवियर की. इसलिए एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा से लेकर दिशा पाटनी तक अपने पूरे लुक को बदलकर रख देते हैं. अगर आप सोच रही हैं कि, इस समर वेकेशन पर बीच के लिए क्या पहनें, तो ये ऑप्शन अपना सकती हैं.
1/6

प्रियंका चोपड़ा का ब्राउन बिकिनी लुक: ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा ने ब्राउन शेड की बिकिनी में बीच पर अपना बेहद ग्रेसफुल अंदाज दिखाया था। यह लुक उन लोगों के लिए परफेक्ट है, जो सॉफ्ट टोन में रहते हुए भी पावरफुल दिखना चाहती हैं.
2/6

गुलाबी बिकिनी में प्रियंका का अंदाज: पिंक बिकिनी में प्रियंका ने बीच पर चांर चांद लगा दिए थे. यह लुक बीच पार्टी या बोट राइड के लिए एकदम परफेक्ट है. हल्के कर्ल्स बाल और मुस्कुराहट के साथ यह लुक यंग और रिफ्रेशिंग लगता है.
3/6

पीली बिकिनी में प्रियंका चोपड़ा: प्रियंका का येलो बिकिनी लुक सिजलिंग और ब्राइट लग रहा था. बीच की धूप के साथ ये शेड नैचुरल ग्लो बढ़ा देता है. गोल्डन टोन स्किन के साथ यह लुक बेहद अच्छा लगता है.
4/6

दिशा पाटनी का ब्लैक बिकिनी लुक: दिशा पाटनी की फिटनेस और कॉन्फिडेंस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है उनके ब्लैक बिकिनी लुक ने तो लोगों क दीवाना बना दिया था. ये लुक क्लासिक भी है और सेक्सी भी, उन लोगों के लिए है जो अलग दिखना चाहती हैं और हॉट भी लगता चाहती हैं.
5/6

ब्राउन बिकिनी में दिशा का लुक: दिशा का ब्राउन बिकिनी लुक नेचुरल ब्यूटी को हाइलाइट करता है. बालों में वेव्स और नो-मेकअप लुक के साथ यह स्टाइल बहुत ही सुंदर लगता है. आप भी इसे एक बार ट्राई कर सकती हैं.
6/6

दिशा का येलो बिकिनी लुक: पीले रंग में दिशा ने जो एटीट्यूड दिया है, वो समर मूड को बखूबी निभाता हुआ नजर आ रहा है. ब्राइट कलर और ब्राइट मूड, दोनों का काफी हद तक मेल खा रहे हैं.
Published at : 17 May 2025 03:05 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























