एक्सप्लोरर
बॉलीवुड डिवाज को खूब भा रहा है लहंगे का ये नया स्टाइल, आप भी ले सकती हैं इंस्पिरेशन
ट्रेडिशनल लहंगे मे मॉडर्न टच देना चाहती हैं, तो आपको जान्हवी कपूर, अथिया शेट्टी, कियारा आडवाणी, तेजस्वी प्रकाश के नए स्टाइल के लहंगे लुक पर एक नजर जरूर डालना चाहिए इससे आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं.
लहंगा लुक ( Image Source : Instagram)
1/7

अथिया शेट्टी का ये लहंगा लुक काफी डिफरेंट है, ट्रेडिशनल एंब्रॉयडरी वाले फिश कट लहंगे के साथ पिंक ब्लाउज में पॉप कलर ऐड किया गया है जो काफी सेक्सी टच दे रहा है.
2/7

कियारा आडवाणी का भी यह मस्टर्ड फिशटेल लहंगा भी काफी शानदार है ,इसकी खूबसूरत कढ़ाई बाकी लहंगे से इसे अलग बना रही है. लहंगे के साथ स्ट्रैपी ब्लाउज काफी शानदार दिख रहा है.
Published at : 09 Feb 2023 08:50 PM (IST)
और देखें
























