एक्सप्लोरर
Saree Drapping: नॉर्मल स्टाइल में साड़ी पहनकर हो गई हैं बोर तो इस बार शादियों के सीजन में ट्राई करें सीधे पल्ले के ये लेटेस्ट डिजाइन
Fashion Tips: शादियों के सीजन में अधिकतर महिलाएं साड़ी कैरी करना पसंद करती हैं, लेकिन अगर आप उल्टे या सीधे पल्ले की सिंपल साड़ी पहन के बोर हो चुके हैं, तो आपको बताते लेटेस्ट साड़ी डिजाइन.
सीधे पल्ले में ऐसे पहनें साड़ी
1/8

जब सीधे पल्ले की साड़ी पहनने की बात आती है तो स्टाइल आइकन और मुकेश अंबानी की वाइफ नीता अंबानी सीधे पल्ले की साड़ी बेहद ही खूबसूरती के साथ कैरी करती हैं. हाल ही में अपने बेटे की सगाई में उन्होंने सीधे पल्ले की खूबसूरत साड़ी पहनी थी. आप भी इस तरह की लाइट शेड साड़ी किसी शादी फंक्शन में इसी तरह से कैरी कर सकते हैं.
2/8

बंगाली स्टाइल की साड़ी पहनना कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है. इसमें सीधे पल्ले की साड़ी ही पहनी जाती है, जिसे साइड से दूसरे कंधे पर टक किया जाता है. इसे मॉर्जन लुक देने के लिए आप किसी स्टाइलिश ब्लाउज के साथ इसे कैरी कर सकते हैं.
Published at : 23 Jan 2023 09:03 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
























