एक्सप्लोरर
Diwali Rangoli 2024: खास डिजाइन की इन रंगोली से दिवाली हो जाएगी रंगीन, घर भी लगेगा बेहद खूबसूरत
Diwali 2024: दिवाली पर रंगोली का बहुत महत्व होता है. दिवाली की पूर्व संध्या पर लोग अपने घरों को अलग-अलग तरह की रंगोली से सजाते हैं.
दिवाली से पहले हमने कुछ रंगोली डिज़ाइन चुने हैं जिन्हें आप अपने घर के लिए चुन सकते हैं. चाहे आप अपने घर के प्रवेश द्वार को सजाना चाहते हों या अंदर ये रंगोली डिज़ाइन हर जगह के लिए परफेक्ट हैं. यहां रंगोली डिज़ाइन देखें.
1/5

फूलों की रंगोली डिज़ाइन: अगर आपको रंगों से कोई खास लगाव नहीं है, तो आप फूलों की रंगोली चुन सकते हैं. आप अलग-अलग फूलों जैसे मैरीगोल्ड (पीले और नारंगी रंग), लिली और गुलाब को चुन सकते हैं, ताकि रंग-बिरंगा मिश्रण बन सके. आप खूबसूरत रंगोली बनाने के लिए फूलों को अलग-अलग परतों में गोलाकार में सजा सकते हैं. आप या तो अलग-अलग रंग के फूलों का मिश्रण बना सकते हैं या फिर एक ही फूल की रंगोली भी रख सकते हैं. अगर आपके पास बड़ा प्रवेश स्थान है, तो आप बड़ी रंगोली बना सकते हैं.
2/5

फ्लोरल रंगोली डिज़ाइन:अगर आपको रंगों से खेलना पसंद है तो यह फ्लोरल रंगोली आपकी प्रेरणा हो सकती है. इस रंगोली में अलग-अलग रंगों का मिश्रण एक अनोखे फ्लोरल पैटर्न में होता है. अगर आपके पास पर्याप्त जगह है तो आप प्रवेश द्वार पर एक बड़ी रंगोली बना सकते हैं. किनारों पर दीया रखें और आपकी रंगोली तैयार है.
Published at : 26 Oct 2024 04:16 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट























