एक्सप्लोरर
Priyanka Chopra से लेकर Alia Bhatt तक, इन 5 एक्ट्रेस से लें Brunch Dressing के टिप्स
प्रियंका चोपड़ा-आलिया भट्ट (फाइल फोटो)
1/5

श्रद्धा कपूर की डेनिम रैप ड्रेस हमारी फेवरेट है. लुक को कूल और कैज़ुअल बनाने के लिए इस डेनिम ड्रेस में व्हाइट डिटेलिंग ने एक कॉन्ट्रास्ट कलर दिया. एक्ट्रेस ने इसे स्नीकर्स और हूप ईयररिंग्स के साथ मैच किया.
2/5

कियारा आडवाणी के शीयर टॉप में फ्लोरल डिज़ाइन और लेसवर्क था. विक्टोरियन स्टाइल के ब्लाउज में बड़ी स्लीव्स थी जो कि इस क्यूट आउटफिट को और सुंदर बना रही थी. उन्होंने इसे व्हाइट हाई-वेस्ट डेनिम मिनी स्कर्ट के साथ पेयर किया. स्लीक हेयर और हाई हील शूज के साथ उन्होंने इस लुक को पूरा किया.
3/5

प्रियंका चोपड़ा जोनास की ऐप्पल ग्रीन चेक्ड ड्रेस गर्मियों के मौसम के लिए बेहतरीन विकल्प है. लंबी आस्तीन और खूबसूरत नेकलाइन पीसी की मैचिंग फ्लेयर स्कर्ट ब्रंच ड्रेस को रोमांटिक टच दे रही थी. ब्लॉक हील्स और धूप के चश्मे के साथ पीसी ने अपने स्टाइलिश को और बेहतरीन बनाया.
4/5

कैटरीना कैफ की मिनी ड्रेस हर किसी को पसंद आएगी. इस ड्रेस में फुल स्लीव्स, डीप वी नेक और हेम पर रफ़ल डिटेल्स थे. उसकी बॉडीकॉन ड्रेस में ब्राउन कलर का फ्लोरल डिज़ाइन था जो इसे समर परफेक्ट आउटफिट बना रहा था. कैटरीना ने अपने लुक को लाइट मेकअप के साथ पूरा किया.
5/5

आलिया भट्ट की ये मिनी-ड्रेस समर सीज़न के लिए परफेक्ट विकल्प है. कमर पर टाई-अप इस आउटफिट को एक स्पोर्टी लुक देता है. एक्ट्रेस ने इस ड्रेस को स्नीकर्स और हाई-पोनीटेल के साथ स्टाइल किया.
Published at : 16 Jun 2021 04:29 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























