एक्सप्लोरर
कोरोना वायरस के संकट काल में New Normal में कैसी होगी आपकी जिंदगी, समझिए इन तस्वीरों में
1/8

पहले Work From Home लोगों के लिए एक सुविधा की तरह होता था. लेकिन अब यह एक जरूरत बन गया है. ऑफिस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए लगभग हर ऑफिस अब Work From Home मोड में चल रहा है. Work From Home का कल्चर अब New Normal ही हो गया है. Twitter तक ने अपने कर्मचारियों को जीवन भर घर से काम करने का विकल्प दिया है.
2/8

कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लागू किया लॉक़डाउन अब अनलॉक में बदल दिया गया है. लोग अपने जरूरी कामों से बाहर जा सकते हैं. लेकिन अब कुछ भी वैसा नहीं होगा जैसा कोरोना के आने से पहले था. चाहें आप नौकरी की बात हो या फिर शादी की, ट्रैवल करना हो या फिर किसी से मिलना हो, लोगों के लिए सब कुछ बदल जाएगा. यहां जानिए कि कोरोना काल में कैसी होगी जिंदगी और क्या होगा New Normal
(Illustration- Debanjan Raut)
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट

























