एक्सप्लोरर
कर्नाटक: मांडया में भीषण दुर्घटना, तेज रफ्तार बस नहर में गिरी, हादसे में 30 लोगों की मौत
1/5

अधिकारी ने कहा, "गोताखोरों ने बस को नहर से बाहर निकालने से पहले उसमें से 25 यात्रियों के शवों को बरामद किया और बचे मृतकों की तलाश के लिए बचाव अभियान जारी है." दुर्घटना स्थल बेंगलुरू से करीब 120 किलोमीटर दूर मांड्या कस्बे के बाद मैसूर की ओर जाने वाले राजमार्ग पर स्थित है. तस्वीर: पीटीआई
2/5

मृतकों में कुछ छात्र भी शामिल हैं, जो शनिवार को आधी छुट्टी होने के कारण अपने स्कूलों व कॉलेजों से घर लौट रहे थे. तस्वीर: पीटीआई
Published at :
और देखें
























