एक्सप्लोरर
Taimur Ali Khan Birthday: पार्टी में प्रिंसेस लुक में पहुंची नन्ही Inaaya
1/9

करीना ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि तैमूर के नाम का मतलब है आयरन यानी फौलाद सा इसलिए उन्होंने इस नाम को चुना था.
2/9

आपको बता दें कि जब तैमूर का जन्म हुआ था तब अपने नाम की वजह से वह विवादों में आ गए थे. दरअसल, तैमूर एक क्रूर शासक का नाम था जो कि अत्याचारी माना जाता है. लोगों को लगा कि सैफ-करीना ने उसी के नाम से प्रेरित होकर अपने बेटे का नाम रखा है जबकि करीना की मानें तो ऐसा नहीं था.
3/9

पार्टी में तैमूर की कजिन इनाया नाउमी खेमू अपने माता-पिता सोहा अली खान और कुणाल खेमू के साथ पहुंचीं. उनका प्रिंसेस लुक चर्चा का विषय बना गया.वाइट फ्रॉक के साथ इनाया ने मैचिंग मास्क लगाया हुआ था.
4/9

तैमूर के चौथे जन्मदिन पर घर में हुई पार्टी में सैफ की छोटी बहन सोहा अली खान भी पहुंचीं. उन्होंने ब्लैक जींस और टॉप पहना था.इसके साथ सोहा मैचिंग मास्क लगाना नहीं भूलीं.
5/9

इस पार्टी में करीना की बड़ी बहन करिश्मा कपूर पिता रणधीर कपूर के साथ पहुंचीं. दोनों ने फोटोग्राफर्स को पोज दिए.
6/9

वैसे, जन्म से ही तैमूर का चर्चा का विषय बने हुए हैं. वह जहां भी जाते हैं पापाराजी उनकी तस्वीरें क्लिक करने के लिए उनके पीछे पहुंच जाते हैं.
7/9

करीना ने तैमूर के जन्मदिन पर अनदेखी तस्वीर शेयर कर उन्हें बधाई दी. करीना ने सोशल मीडिया पर तैमूर के लिए अपना प्यार जताते हुए लिखा, टिम तुम्हें अपनी अम्मा से ज्यादा प्यार कोई नहीं करता है.
8/9

भाई-बहन तैमूर और इनाया बेहतरीन बॉन्डिंग शेयर करते हैं. कुछ दिनों पहले करीना कपूर ने दोनों की ये क्यूट तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इनाया तैमूर से तीन साल छोटी हैं. उनका जन्म 2017 में हुआ था.
9/9

बॉलीवुड कपल सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान 20 दिसंबर को चार साल के हो गए. इस मौके पर करीना और सैफ ने अपने मुंबई स्थित घर फार्च्यून हाइट्स पर एक पार्टी रखी. इस पार्टी में परिवार के कई सदस्य पहुंचे.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
हिमाचल प्रदेश
इंडिया
क्रिकेट























