एक्सप्लोरर
हीरो ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया अपना 125cc वाला स्कूटर डेस्टिनी
1/4

स्कूटर के फ्रंट सस्पेंशन में टेलिस्कोपिक टाइप फॉर्क और स्प्रिंग लोडेड हाईड्रोलिक शॉक एबसॉर्बर भी है. तस्वीर: ट्विटर
2/4

सबसे पहले इसी साल हुए ऑटो एक्सपो में कंपनी ने मॉडल को प्रदर्शित किया था. यह कंपनी के 110सीसी ड्यूट स्कूटर का अपडेटेड वर्जन है. इसे कॉस्मेटिक और मेकेनिकल दोनों ही तौर पर अपग्रेड किया गया है. तस्वीर: ट्विटर
Published at :
Tags :
Heroऔर देखें

























