एक्सप्लोरर
माइक्रोवेव में खाना तो गर्म हो जाता है, लेकिन प्लेट या बर्तन गर्म क्यों नहीं होते?
Why Dish Not Get Hot In Microwave: आजकल की मॉर्डन रसोई में माइक्रोवेव की खासी जरूरत पड़ती है. लेकिन आपको पता है कि आखिर माइक्रोवेव में सिर्फ खाना ही क्यों गर्म होता है, बर्तन क्यों नहीं. चलिए जानें.
एक जमाना था जब हमारे पास खाना बनाने के बाद उसको गर्म करने के लिए सिर्फ आग या फिर गैस का ऑप्शन हुआ करता था. उस वक्त कोई खास तकनीक मौजूद नहीं थी, लेकिन अब वक्त बदल चुका है और नई नई तकनीकें आ गई हैं. माइक्रोवेव या ओवन भी इस लिस्ट में शामिल है. पहले तो लोगों को इसे इस्तेमाल करना पसंद नहीं आया, लेकिन बदलते हुए हालात में लोगों को यह बहुत रास आ रहा है. क्या आपने नोटिस किया है कि माइक्रोवेव में खाना गर्म हो जाता है, लेकिन बर्तन नहीं. आखिर ऐसा क्यों है.
1/7

माइक्रोवेव में खाना गर्म हो जाना आम बात है, लेकिन बर्तन गर्म नहीं होते हैं. दरअसल माइक्रोवेव की एनर्जी पानी के अणुओं पर केंद्रित होती है, जो कि खाने में मौजूद होते हैं.
2/7

ऐसे में सिर्फ खाना ही माइक्रोवेव में गर्म होता है. बर्तन गर्म हो सकते हैं, लेकिन उनको गर्म होने के लिए भी गर्मी का स्रोत चाहिए होता है. माइक्रोवेव में मैगेट्रॉन का उपकरण माइक्रोवेव एनर्जी रिलीज करता है.
Published at : 17 Apr 2025 04:22 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
इंडिया


























