एक्सप्लोरर
जब गाड़ी इन काले-पीले स्पीड ब्रेकर से गुजरती है तो ज्यादा आवाज क्यों करती है? ये होती है इसकी वजह
आजकल पहले की तरह पहाड़ जैसे स्पीड ब्रेकर कम ही दिखाई देते हैं. आजकल सड़कों पर काली-पीली पट्टी वाले पतले और छोटे से स्पीड ब्रेकर दिखने लगे हैं. लेकिन, इनसे गुजरने पर गाड़ी ज्यादा आवाज क्यों करती है?
रंबल स्ट्रिप्स
1/5

इन स्पीड ब्रेकर्स को रंबल स्ट्रिप्स कहते हैं. जब भी गाड़ी इनके ऊपर से गुजरती है तो ऐसा लगता है जैसे कार में कुछ टूट ही गया हो. अगर आपकी कार तेज रफ्तार पर है तो अंदर बैठे सभी लोग हिल तक जाते हैं. इनपर से गुजरने पर गाड़ी आवाज भी ज्यादा करती है. लेकिन क्यों...?
2/5

ओवर स्पीड की वजह से बढ़ते हादसों पर लगाम लगाने के लिए ऐसे स्पीड ब्रेकरों का इस्तेमाल किया जाने लगा है. लेकिन, इनसे गाड़ी को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचता है. इन स्पीड ब्रेकर्स को बनाने के पीछे भी विज्ञान है. आइये जानते हैं कि ये आवाज कहां से आती है और इनको कैसे डिजाइन किया गया है.
Published at : 27 Feb 2023 12:52 PM (IST)
और देखें

























