एक्सप्लोरर
काले भालू क्यों नहीं होते एक जैसे, अलग-अलग रंगों की क्या है वजह?
भालुओं की प्रजातियों में सभी भालू काले रंग के नहीं होते हैं, वहीं कई रंग जो काले रंग के होते उनका भी रंग अलग-अलग होता है, लेकिन ऐसा होता क्यों है चलिए जानते हैं.
भालू सभी को बहुत प्यारे लगते हैं. ये चंचल जानवर हर किसी को मोह लेता है. भालुओं की सभी प्रजातियों में एक प्रजाति काले रंग की होती है. हालांकि काले भालुओं में भी सभी का रंग काला नहीं होता.
1/5

बल्कि ज्यादातर भालुओं का रंग दालचीनी का भी होता है. उत्तर अमेरिका में पाया गया है कि जब काले भालू को उसके नाम या उसके रंग के नाम के आधार पर बुलाया जाता है तो वो काफी भ्रमित करते हैं. दरअसल हाल ही में हुए अध्ययन में इसका खुलासा हुआ है.
2/5

हडसन एल्फा, मेमफिस यूनिवर्सिटी और पेनसिलवेनिया यूनिवर्सिटी की रिसर्च टीम ने भालुओं के अलग-अलग रंग के रहस्य को सुलझाया है.
Published at : 12 Apr 2024 10:24 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट

























