एक्सप्लोरर
इस मछली के होते हैं तोते जैसे चोंच, दांत इंसानों से भी ज्यादा मजबूत
धरती पर लाखों प्रजाति के जानवर पाए जाते हैं. इसमें से एक जानवर मछली भी है. मछली का जीवन ही जल है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक मछली ऐसी भी है, जिसका चोंच तोते जैसा होता है.
तोतामछली
1/6

आज हम आपको जिस मछली के बारे में बताने वाले हैं, वो मछली रंग बिंरगी तोते जैसी है. जी हां, इस मछली का नाम भी तोते के नाम पर पैरेटफिश यानी तोता मछली है.
2/6

बता दें कि तोता मछली कोरल रीफ आवास में रहती हैं. वहीं उथले पानी की इस मछली की 80 प्रजातियां मिलती हैं. इनमें से अधिकांश प्रशांत महासागर में पाई जाती हैं. वहीं वस्यक मछली की लंबाई 4 फुट तक होती है.
Published at : 22 Sep 2024 01:38 PM (IST)
और देखें

























