एक्सप्लोरर
Glowing Animals At Night: जुगनू ही नहीं रात में इन जानवरों में भी जलती है लाइट, जान लीजिए नाम
Glowing Animals At Night: जुगनू के अलावा कई और ऐसे जीव होते हैं जो रात को जगमगाते हैं. आइए जानते हैं कौन से हैं वे जीव और उनके बारे में पूरी जानकारी.
Glowing Animals At Night: रात को जगमगाते जुगनू का जादूई नजारा तो लगभग सभी ने देखा होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि जुगनू के अलावा कई और ऐसे जीव है जो प्राकृतिक रूप से जगमगाते हैं? इस प्राकृतिक प्रक्रिया को बायोल्यूमिनिसेंस कहा जाता है. आइए जानते हैं उन जीवों के बारे में जो रात को जुगनू की तरह ही जगमगाते हैं.
1/6

ग्लो वॉर्म जुगनू के बाद सबसे ज्यादा जाने पहचाने बायोल्यूमिनेसेंट जीवों में से एक हैं. यह जंगलों और गुफाओं में पाए जाते हैं और जुगनू प्रजाति के लार्वा या पंखहीन मादा होते हैं. दरअसल ये कीड़ों को अपने चिपचिपी रेशमी धागों की तरफ आकर्षित करने के लिए चमकते हैं, जिनका इस्तेमाल ये अपने शिकार को फसाने के लिए करते हैं.
2/6

कई जेलीफिश प्रजातियां गहरे समुद्र में नीली या फिर हरी रोशनी में चमकती हैं. दरअसल ये रासायनिक रूप से प्रतिक्रिया करने वाले प्रोटीन की वजह से चमकती हैं. इस रोशनी से जेलीफिश को शिकारियों को भ्रमित करने और छोटे शिकार को आकर्षित करने में मदद मिलती है.
Published at : 03 Nov 2025 12:46 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
























