एक्सप्लोरर
ये है भारत की सबसे छोटी ट्रेन, इसमें लगते हैं सिर्फ तीन कोच
भारतीय रेलवे असल में भारत की लाइफ लाइन है. क्योंकि रेलवे के जरिए हर दिन करोड़ों यात्री हर दिन सफर करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रेलवे की एक ट्रेन ऐसी भी है, जिसमें सिर्फ तीन कोच लगे हैं.
भारतीय रेलवे आज दूर दराज क्षेत्रों से तक अपनी सेवाएं दे रही है. जानकारी के मुताबिक भारत में हर दिन 13 हजार से अधिक ट्रेनों का संचालन होता है. जिसके जरिए यात्री अपना सफर पूरा करते हैं.
1/5

लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि भारतीय रेलवे की किस ट्रेन में सबसे कम कोच लगते हैं और ये कितनी दूरी का सफर तय करती है. आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.
2/5

बता दें कि सीएचटी से एर्नाकुलम जंक्शन के बीच एक ट्रेन चलती है. ये ट्रेन मात्र नौ किलोमीटर की दूरी तय करती है. इस दौरान ये ट्रेन सिर्फ एक स्टॉपेज पर रूकती है, जिसके साथ ही ये ट्रेन पूरी दूरी 40 मिनट में तय करती है.
3/5

एचटी से एर्नाकुलम जंक्शन के बीच चलने वाली इस डीईएमयू ट्रेन को देश की सबसे छोटी रेल सेवा होने का भी गौरव प्राप्त है. दरअसल इस ट्रेन में सिर्फ तीन कोच ही लगते हैं.
4/5

बता दें कि इस ट्रेन में लगने वाले तीन डिब्बों में 300 यात्रियों की बैठने की क्षमता है. सूत्रों के मुताबिक यात्रियों की कम संख्या के कारण रेलवे इस ट्रेन सेवा को रोक सकती है. हालांकि अभी इस ट्रेन की सेवा जारी है.
5/5

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि भारत में रेलवे लाइनों की लंबाई 1,26,366 किलोमीटर है. इसमें रनिंग ट्रैक की लंबाई 99,235 किलोमीटर है. वहीं यार्ड और साइडिंग जैसी चीजें मिलाकर कुल मार्ग 1,26,366 किलोमीटर है.
Published at : 18 Feb 2025 09:01 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड























