एक्सप्लोरर
गुलाबी रंग की यह डॉल्फिन बेहद खास, इसका दिमाग तो इंसानों से भी तेज
दुनियाभर में हजारों प्रजाति की मछलियां पाई जाती हैं. सभी मछलियों की अपनी एक खासियत भी होती है. आज हम आपको पिंक रिवर डॉल्फिन के बारे में बताएंगे. ये डॉल्फिन बाकी मछलियों की तुलना में अलग होती हैं.
डॉल्फिन को इंसानों के साथ अक्सर खेलते हुए देखा जाता है. यही कारण है कि पिंक डॉल्फिन इंसानों की सबसे प्रिय मछली होती है.
1/6

image 1 आज हम आपको जिस डॉल्फिन के बारे में बताएंगे, ये असल में बाकी डॉल्फिन की तुलना में अलग होती है. हालांकि सभी डॉल्फिन को सबसे सुंदर मछली माना जाता है.
2/6

लेकिन आज हम आपको इनकी एक अनोखी प्रजाति के बारे में बताएंगे. इन्हें गुलाबी डॉल्फिन कहते हैं. इन्हें अमेजॉन पिंक रिवर डॉल्फिन को बोटो या बुफियो या अमेजॉन रिवर डॉल्फिन भी कहा जाता है. हालांकि ये सिर्फ साफ पानी में मिलती हैं.
3/6

पिंक रिवर डॉल्फिन बाकी डॉल्फिन की तुलना में शर्मीली जीव मानी जाती हैं. ये स्थानीय बच्चों के साथ उत्सुकता से खेलती हैं और आक्रामक व्यवहार नहीं दिखाती हैं. वैज्ञानिकों के मुताबिक इन्हें अकेलापन खास तौर से पसंद है.
4/6

पिंक रिवर डॉल्फिन को सबसे बुद्धिमान डॉल्फिन माना जाता है. जानकारी के मुताबिक एक पूर्ण विकसित डॉल्फिन 2.7 मीटर तक लंबी हो सकती है, इसका वजन 181 किलोग्राम तक हो सकता है. वहीं इनकी उम्र 30 साल तक होता है.
5/6

पिंक रिवर डॉल्फिन अपने गुलाबी रंग के लिए प्रसिद्ध हैं. लेकिन वे इस तरह से पैदा नहीं हुए थे. जानकारी के मुताबिक ये डॉल्फिन भी भूरे रंग के होते हैं और उम्र बढ़ने के साथ धीरे-धीरे गुलाबी हो जाते हैं. नर डॉल्फिन मादाओं से ज्यादा गुलाबी होते हैं.
6/6

पिंक डॉल्फ़िन ज्यादा फुर्तीली होती हैं. उनकी गर्दन और रीढ़ का नाता दूसरी डॉल्फिन से काफी अलग होता है. इतना ही नहीं वे अपने सिर को 90 डिग्री के कोण पर मोड़ सकती है. इस कारण वे जबरदस्त पैंतरेबाजी कर सकती हैं.
Published at : 07 Jul 2024 10:51 AM (IST)
और देखें
























