एक्सप्लोरर
गुलाबी रंग की यह डॉल्फिन बेहद खास, इसका दिमाग तो इंसानों से भी तेज
दुनियाभर में हजारों प्रजाति की मछलियां पाई जाती हैं. सभी मछलियों की अपनी एक खासियत भी होती है. आज हम आपको पिंक रिवर डॉल्फिन के बारे में बताएंगे. ये डॉल्फिन बाकी मछलियों की तुलना में अलग होती हैं.
डॉल्फिन को इंसानों के साथ अक्सर खेलते हुए देखा जाता है. यही कारण है कि पिंक डॉल्फिन इंसानों की सबसे प्रिय मछली होती है.
1/6

image 1 आज हम आपको जिस डॉल्फिन के बारे में बताएंगे, ये असल में बाकी डॉल्फिन की तुलना में अलग होती है. हालांकि सभी डॉल्फिन को सबसे सुंदर मछली माना जाता है.
2/6

लेकिन आज हम आपको इनकी एक अनोखी प्रजाति के बारे में बताएंगे. इन्हें गुलाबी डॉल्फिन कहते हैं. इन्हें अमेजॉन पिंक रिवर डॉल्फिन को बोटो या बुफियो या अमेजॉन रिवर डॉल्फिन भी कहा जाता है. हालांकि ये सिर्फ साफ पानी में मिलती हैं.
Published at : 07 Jul 2024 10:51 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड























