एक्सप्लोरर
पहले ऐसे दी जाती थी क्रूर सजा, उनके बारे में पढ़कर ही आपकी रूह कांप जाएगी
इतिहास उठाकर देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि आज के फांसी के मुकाबले उस दौर की मौत की सजा कितनी दर्दनाक थी. चलिए आपको तस्वीरों के जरिए दिखाते हैं कि उस समय कैसे मौत की सजा दी जाती थी.
इतिहास की सबसे क्रूर सजा
1/5

रैट किलिंग की सजा भी बेहद भयावह होती थी. इसमें इंसान को एक एक बक्से में बांध कर डाल दिया जाता और उसके साथ ही उसमें कुछ भूखे चूहों को भी डाल दिया जाता. ये चूहे जब हद से ज्यादा भूखे हो जाते तो इंसान को काटने लगते. धीरे धीरे ये चूहे इंसान को काट काट कर मार डालते.
2/5

रैक किलिंग सबसे भयावह और दर्दनाक मौत की सजा में से एक है. इस सजा के दौरान इंसान को एक रैक पर लिटा दिया जाता और उसके हाथों-पैरों को रस्सी से बांध दिया जाता. इस रस्सी का दूसरा सिरा घोड़ों पर बांध दिया जाता और घोड़ों को सोंटा मारा जाता. जैसे ही घोड़े अपना जोर लगाते इंसान का हर अंग फट के अलग हो जाता.
Published at : 29 Oct 2023 04:57 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड























