एक्सप्लोरर
वैज्ञानिकों ने की नए ग्रह की खोज, धरती के अलावा क्या इस नए नौंवे ग्रह पर भी संभव होगा जीवन?
Scientists Discover New Planet: वैज्ञानिकों ने हाल ही में एक नए नौंवे ग्रह की खोज की है. तो क्या इस ग्रह जीवन की संभावना भी मिलती है. चलिए जानें.
खगोल विज्ञान की दुनिया में एक बड़ी खोज हुई है. वैज्ञानिकों ने प्लूटो के बाद एक नौवां ग्रह खोज निकाला है. ताइवान, जापान और ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों इस प्लेनेट को खोजने के लिए 40 साल से रिकॉर्ड किए जा रहे डेटा का इस्तेमाल किया. नौंवा प्लेनेट की मौजूदगी की संभावना 2016 में व्यक्त की गई थी.
1/7

अब वैज्ञानिकों की जांच के मुताबिक ग्रहों के 13 कैंडिडेट्स की लिस्ट तैयार की गई थी, जिसमें से वैज्ञानिकों ने कहा था कि इसके एक ग्रह पर जीवन की संभावना हो सकती है.
2/7

सूरज से इस नौंवे ग्रह की दूरी 46.5 बिलियन से 65.1 बिलियन मील है. यह इतनी दूरी पर ही सूरज की परिक्रमा करता है.
Published at : 31 May 2025 10:09 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
विश्व

























