एक्सप्लोरर
चम्मच जैसा दिखने वाला ये जहाज पानी में हो जाता है सीधा खड़ा... जानिए ये किस काम आता है
दुनिया में ऐसे कई जहाज हैं, जो अपने विशाल आकार या किसी अन्य खासियत के चलते फेमस हैं. यूं तो पानी के जहाज कई मंजिला भी होते हैं, लेकिन इन सबसे अलग एक जहाज ऐसा भी है, जो पानी में सीधा खड़ा हो जाता है.
आरपी फ्लिप जहाज
1/5

किसी चम्मच जैसे दिखने वाले इस जहाज का नाम है 'RP Flip' (फ्लोटिंग इंस्ट्रूमेंट प्लेटफॉर्म). वेव हाइट, अकाउस्टिक सिग्नल्स, वाटर टेंपरेचर पर डाटा और रिसर्च के उद्देश्य से साइंटिस्ट डॉ फ्रेड फिशर और डॉ फ्रेड स्पाइस ने इसे 1962 में बनाया था.
2/5

इस शिप की खासियत यह है कि ये उर्द्वधार और क्षैतिज, दोनों तरह से ऑपरेट किया जा सकता है. ऑपरेशन के दौरान वर्टिकल पोजिशन में बदलने के कुछ सेकंड में ही यह स्टेबल हो जाता है और डूबता नहीं है. इसे अपनी पोजीशन बदलने में 28 मिनट का समय लगता है.
Published at : 02 Mar 2023 05:20 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
बॉलीवुड
























