एक्सप्लोरर
ये हैं दुनिया के सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक, खिड़की से बाहर झांकते ही सहम जाएंगे आप
Most Dangerous Railway Tracks: ट्रेन में सफर के दौरान क्या कभी आप ऐसे रेलवे ट्रैक से गुजरे हैं जहां खिड़की से बाहर देखते ही आप कांप जाएंगे? चलिए आज हम आपको ऐसे ही रेलवे ट्रैकों के बारे में बताते हैं.
दुनिया में कुछ ऐसे रेलवे ट्रैक हैं जो रोमांच के साथ डरावने भी लगते हैं, चलिए आज हम उन्हीं रेलवे ट्रैक्स के बारे में जानते हैं.
1/5

चेन्नई से रामेश्वरम रूट, भारत- चेन्नई और रामेश्वरम को जोड़ने वाला चेन्नई-रामेश्वरम रेलवे ट्रैक दुनिया में सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक माना जाता है, दरअसल ये ट्रैक हिंद महासागर के ऊपर बना हुआ है, जो कि 2.3 किमी लंबा है. ये रेलवे ट्रैक उस समय सबसे ज्यादा खतरनाक बन जाता है, जब समुद्र का जल स्तर बढ़ जाता है और तेजी से आने वाली लहरें ट्रेन को आगे बढ़ने में रुकावटें पैदा करती हैं.
2/5

सल्टा पोलवेरिलो ट्रैक, अर्जेंटीना- साल्टा को चिली पोलवेरिलो से जोड़ने वाला 217 किमी लंबा ये ट्रेन मार्ग, अर्जेंटीना में बना हुआ है. साल 1948 में इस ट्रैक को खोला गया था, जिसका निर्माण कार्य 27 सालों तक चला था. ये रेलवे ट्रैक 4,200 की ऊंचाई पर स्थित है, सफर के दौरान ट्रेन 29 पुलों और 21 सुरंगों को पार करती है, जिसकी वजह से ये सफर खतरनाक लगता है.
Published at : 06 Aug 2024 06:42 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
इंडिया
क्रिकेट























