एक्सप्लोरर
Building A Drone: घर में कैसे बनवा सकते हैं ड्रोन? जान लें असेंबल करने का तरीका
Building A Drone: आज के समय में ड्रोन का इस्तेमाल काफी सारी चीजों में होने लगा है. आज हम बात करेंगे कि घर पर हम ड्रोन को कैसे असेंबल कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं.
Building A Drone: घर पर ड्रोन बनाना काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है. इसकी मदद से आप यह टेक्नोलॉजी काम कैसे करती है यह भी समझ पाएंगे. कुछ जरूरी चीजों के साथ आप एक ड्रोन को असेंबल कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि घर पर ड्रोन को कैसे बनाएं.
1/6

ड्रोन बनाने के लिए आपको एक फ्रेम, मोटर, प्रोपेलर, इलेक्ट्रॉनिक स्पीड कंट्रोलर, एक फ्लाइंग कंट्रोलर, बैटरी और एक रेडियो ट्रांसमीटर/रिसीवर की जरूरत पड़ेगी.
2/6

फ्रेम आपके ड्रोन का आधार है. क्वॉर्डकॉप्टर्स के लिए यह X आकार का होता है. फ्रेम किट को खोलने के बाद असेंबली इंस्ट्रक्शन को ध्यान से पड़े और अपने फ्रेम को असेंबल कर लें. सभी स्क्रू को अच्छी तरह से कस लें, लेकिन ध्यान दें कि ज्यादा कसे हुई ना हो.
3/6

इसके बाद मोटर को फ्रेम से जोड़ें और इस बात का ध्यान रखें कि वह सही दिशा में हो. मोटर प्रोपेलर को चलाती है जिससे ड्रोन उड़ पाते हैं.
4/6

इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक स्पीड कंट्रोलर को उसके संबंधित मोटर तार से सोल्डर कर लें. किसी भी दुर्घटना को रोकने के लिए इंसुलेशन के लिए हीट श्रिंक ट्यूबिंग का इस्तेमाल करेंं.
5/6

पावर डिस्ट्रीब्यूशन बोर्ड को इलेक्ट्रॉनिक स्पीड कंट्रोलर से जोड़ता है. इसे फ्रेम के केंद्र में रखें और इलेक्ट्रॉनिक स्पीड कंट्रोलर और बैटरी से जरूरी पावर कनेक्शन को जोड़ ले. फ्लाइट कंट्रोलर का काम उड़ान के समय ड्रोन को स्थिर रखना है. इसी के साथ रिसीवर रिमोट कंट्रोल सक्षम करता है. फ्लाइट कंट्रोलर को फ्रेम के केंद्र में रखे हैं और इसे रिसीवर और इलेक्ट्रॉनिक स्पीड कंट्रोलर से तार से जोड़ें.
6/6

अंत में प्रोपेलर को मोटरों से जोड़ें. इसके बाद सिस्टम को सेलिब्रेट करने के लिए बीटाफ्लाइट जैसे फ्लाइट कंफीग्रेशन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें. इसके बाद छोटी-छोटी परीक्षण उड़ाने चलाएं और आपका ड्रोन तैयार है.
Published at : 05 Oct 2025 03:26 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























