एक्सप्लोरर
हथियारों के धंधे से मालामाल रहता है अमेरिका, जानें हर साल कितनी होती है कमाई
America Economy By Selling Weapon: अमेरिका दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश है और दुनिया में सबसे ज्यादा हथियार बेचता है. चलिए जानें कि अमेरिका हर साल हथियार बेचकर कितनी कमाई करता है.
हर देश अपनी सेना को मजबूत करने के लिहाज से हथियार खरीदती है और अगर वह दूसरे देश को अपनी तकनीक बेचने में सक्षम है तो वो इसे बेचती भी है. भारत भी अपनी सेना को आधुनिक बनाने के लिहाज से नई तकनीक के हथियार खरीद रहा है लेकिन दुनिया में सबसे ज्यादा हथियार बेचने वालों में अमेरिका का नाम शामिल है. चलिए जानें कि यह देश हर साल कितनी कमाई करता है.
1/7

हथियार बेचने के मामले में अमेरिका का नाम टॉप पर आता है. रिपोर्ट्स की माने तो साल 2024 में अमेरिका ने 318.7 बिलियन डॉलर के हथियार बेचे हैं.
2/7

बीते साल की तुलना में अमेरिका ने 2024 में 29% अधिक हथियार बेचे हैं. वहीं रूस दुनिया में हथियार निर्यात करने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश है.
3/7

विश्व भर में हथियार निर्यात करने में रूस का 16 फीसदी योगदान है. कई बार यह देखने को भी मिला है कि अगर दो देशों में लड़ाई हो रही हो तो अमेरिका उन दोनों को हथियार सप्लाई करता है.
4/7

इसके हाद दोनों देशों के बीच शांतिदूत बनने की भी कोशिश करता है. अमेरिका की इकोनॉमी का एक बड़ा हिस्सा सिर्फ हथियारों के निर्यात पर निर्भर है.
5/7

साल 2024 में अमेरिका ने कुल 27.57 लाख करोड़ के हथियारों के साथ रक्षा समझौता किया था.
6/7

पिछले साल अमेरिका की हथियार बेचने वाली कंपनियों ने 17.37 लाख करोड़ के वेपन्स बेचे थे.
7/7

रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका एक दिन में हथियार बेचकर 7553 करोड़ रुपये कमाता है.
Published at : 15 May 2025 08:39 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























