एक्सप्लोरर
Gold Smuggling Country: भारत में सबसे ज्यादा इस देश से होती है सोने की तस्करी, आंकड़े देख घूम जाएगा सिर
Gold Smuggling Country: हाल ही में कन्नड़ एक्ट्रेस सोने की तस्करी के मामले में पकड़ी गई है. लेकिन दुबई से अब सोने की तस्करी कम होती है, बल्कि भारत में इस देश से ये काम ज्यादा होने लगा है.
Gold Smuggling Country: सोना और भारत एक दूसरे के पर्याय हैं. कभी भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था, बाद में इसे लूट लिया गया. सोना यानि पीली धातु भारतीयों को बहुत पसंद है. इन्वेस्मेंट के लिहाज से या फिर शादी-विवाह और किसी खास को देने के लिए भारतीय सोना बहुत पसंद करते हैं. भारत में चीन के बाद सबसे ज्यादा सोने की खपत होती है. साल 2023 में यहां सोने की खपत 761 टन थी जो कि 2024 में बढ़कर 800 टन से ज्यादा पहुंच गई थी. सोने की ज्यादा डिमांड और हाई अयात शुल्क होने की वजह से इसकी तस्करी भी बहुत होती है. हाल ही में कन्नड़ एक्ट्रेस को सोने की तस्करी के मामले में पकड़ा गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में सबसे ज्यादा सोने की तस्करी किस देश से होती है, ये दुबई नहीं है. चलिए आपको विस्तार से बताएं.
1/7

भारत भारी मात्रा में सोना आयात करता है, साथ ही देश में बड़े पैमाने पर इसकी तस्करी भी की जाती है. पहले तो सोने की तस्करी सबसे ज्यादा मिडिल ईस्ट के देशों से होती है. लेकिन अब दुबई से ज्यादा सोने की स्मगलिंग म्यांमार से होने लगी है.
2/7

भारत में सबसे ज्यादा म्यांमार से तस्करी करके सोना लाया जाता है. साल 2021-22 में भारत में डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस ने तस्करी करके लाया गया सोना जब्त किया था, जिसमें से 37 फीसदी म्यांमार से आया था.
Published at : 09 Mar 2025 11:00 AM (IST)
और देखें























