एक्सप्लोरर
धरती ही नहीं बल्कि इस ग्रह पर भी आते हैं आते रहते हैं भूकंप, जानिए कितना है अलग
यह सुनकर हैरानी हो सकती है कि धरती ही एकमात्र ऐसा ग्रह नहीं है जहां भूकंप आते हैं. हमारे सौरमंडल का लाल ग्रह, मंगल भी भूकंप जैसी गतिविधियों से गुजरता रहता है.
भूकंप आने से धरती कांप जाती है, लेकिन क्या आप ये सोचते हैं कि सिर्फ पृथ्वी पर ही भूकंप आते हैं? तो बता दें आप गलत हैं. दरअसल हाल ही में मंगल ग्रह को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. जिसने वैज्ञानिकों को भी हैरान कर दिया है.
1/5

मंगल पर भूकंप को वैज्ञानिक भाषा में 'मार्सक्वेक' कहा जाता है. धरती पर आने वाले भूकंपों की तरह ही, मार्सक्वेक भी ग्रह की पपड़ी में होने वाली हलचल के कारण होते हैं. हालांकि, धरती और मंगल के भूकंपों में कई अंतर हैं.
2/5

गौरतलब है कि धरती पर भूकंप टेक्टोनिक प्लेटों के टकराने से होते हैं, जबकि मंगल पर भूकंप ग्रह के ठंडे होने और सिकुड़ने के कारण होते हैं. वहीं मंगल पर भूकंप धरती के भूकंपों की तुलना में कम तीव्र होते हैं.
Published at : 27 Sep 2024 11:23 AM (IST)
और देखें

























