एक्सप्लोरर
कृपा और कृपया... ज्यादातर लोग इनमें रहते हैं कंफ्यूज! दोनों है अलग-अलग शब्द, पढ़िए दोनोंं का मतलब
कृपा और कृपया... ये दो ऐसे शब्द हैं, जिनको लेकर बहुत सारे लोग अक्सर गलती करते रहते हैं. उन्हे यह मालूम नहीं होता कि कौन-से शब्द का क्या मतलब होता है. अपने इस आर्टिकल में हमने दोनों का अर्थ बताया है.
दया
1/5

आजकल के दौर में लोग कई बड़े शब्दों के शॉर्ट फॉर्म बना कर उन्हे ही बोलचाल में इस्तेमाल करते हैं. जैसे सिद्धार्थ का सिड हो गया है, अक्षय का अक्की... ऐसे ही न जाने कितनी तरह के शब्द हैं. सवाल है कि क्या हिंदी का कृपया शब्द भी इसी तरह कृपा हो गया है या फिर दोनों के बीच में कोई बड़ा अंतर है?
2/5

असल में कृपा शब्द मूल रूप से संस्कृत भाषा का स्त्रीलिंग शब्द है. जिसका अर्थ बिना किसी उम्मीद के दया करने से है. यह हिंदी के करुणा शब्द से जुड़ा हुआ है.
Published at : 21 Mar 2023 09:37 AM (IST)
और देखें
























