एक्सप्लोरर
कोबरा सांप कैसे पैंट के ऊपर से छेदकर शरीर में पहुंचा देता है जहर, जानिए कितने नुकीले होते हैं इनके दांत
सांप को सबसे जहरीला जानवर माना जाता है. लेकिन क्या आपने सोचा है कि आखिर कैसे कोबरा जैसे सांप मोटे कपड़े के पैंट के ऊपर से छेदकर जहर शरीर के अंदर पहुंचा देते हैं. आज हम आपको इसके पीछे का सच बताएंगे.
बता दें कि सभी सापं पैंट के ऊपर से छेदकर शरीर में जहर नहीं पहुंचा पाते हैं. लेकिन वाइपर, कोबरा जैसे कई जहरीले सांप मोटे कपड़ों जैसे जींस को छेद कर भी दंश मार सकते हैं. क्योंकि इनके दांत नुकीले होते हैं.
1/6

जानकारी के मुताबिक कोबरा ने अगर जींस से ऊपर से गुस्से में दंश मारा है, तो उनके लंबे नुकीले दांत कपड़े में छेद कर सकते हैं. किंग कोबरा के नुकीले दांत 1/2 इंच लंबे हो सकते हैं. हालांकि बिना दांत वाले सांप जींस में ऊपर से अगर काटेंगे तो इसका असर नहीं होगा. आमतौर पर गैर विषधर सांपों के दांत छोटे और कमजोर होते हैं.
2/6

वैज्ञानिकों के शोध से पता चलता है कि अगर आप कपड़े या पतले चमड़े का ग्लब्स पहनकर कोबरा और दूसरे सांपों से बचाव कर रहे हैं, ऐसी स्थिति में सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि कोबरा के काटने से निकला जहर अंदर तक पहुंच सकता है. शोध ये भी बताते हैं कोबरा के दांत इतने तेज और पैने होते हैं कि वो जींस में छेदकर मनुष्य के अंदर तेजी से जहर पहुंचाते हैं.
Published at : 04 Apr 2024 12:54 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
विश्व

























