एक्सप्लोरर
इस वजह से झुकी हुई है पीसा की मीनार, वजन जानकर होंगे हैरान
दुनियाभर में कई ऐसी अद्भुत इमारतें है, जिन्हें किसी अजूबा से कम नहीं माना जाता है.इटली में स्थित विख्यात पीसा की मीनार में भी उसमें से एक है.क्या आप जानते हैं कि पीसा की मीनार क्यों झुकी हुई है.
पीसा की झुकी हुई मीनार दुनियाभर के आकर्षण केंद्रों में एक है. इस मीनार को देखने के लिए हर साल लाखों पर्यटक जाते हैं.
1/5

पीसा की झुकी हुई मीनार की ऊंचाई एक आकर्षक है. बता दें कि झुकाव के कारण मीनार ऊपर की तरफ़ से लगभग 56 मीटर और नीचे की तरफ़ से 57 मीटर ऊंची है. मीनार का वज़न लगभग 14500 मीट्रिक टन है. इसमें आठ मंज़िलें हैं, जिसमें सात घंटियों के लिए कक्ष भी शामिल है. हर घंटी को एक संगीत नोट पर ट्यून किया जाता है.
2/5

वहीं यह मीनार अपने असामान्य झुकाव के लिए मशहूर है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पीसा का मीनार क्यों झुका हुआ है. बता दें कि मोटे तौर पर माना जाता है कि मीनार इसलिए झुकी हुई है, क्योंकि इसकी नींव नरम, अस्थिर मिट्टी पर बनाई गई थी.
Published at : 29 Sep 2024 10:40 PM (IST)
और देखें























