एक्सप्लोरर
बहुत बेरहम हैं ये जानवर, संभोग के बाद अपने ही पार्टनर को खा जाते हैं मारकर
Sexual Cannibalism: जानवरों में कई ऐसी प्रजातियां होती हैं, जो कि संभोग के बाद अपने पार्टनर को मारकर खा जाते हैं. चलिए आज आपको इन जानवरों के बारे में बताते हैं.
दुनिया में बहुत तरह के जानवर पाए जाते हैं और सबकी अपनी-अपनी खूबी होती है. कोई शिकार करने में सक्षम होता है तो कोई जानवर दूध देता है. वहीं कुछ जानवरों में यौन नरभक्षण की भी खूबी होती है. मतलब कई जानवर संभोग के बाद अपने पार्टनर को ही खा जाते हैं. चलिए आपको ऐसे जानवरों के बारे में बताते हैं.
1/7

नर मेंटिस की तुलना में फीमेल मेंटिस ज्यादा ताकतवर होती हैं और संभोग के बाद वो नर मेंटिस को मारकर खा जाती हैं. क्योंकि रीप्रोडक्टिव सिस्टम के लिए उनको तुरंत पोषक तत्वों की जरूरत होती है.
2/7

रेडबैक स्पाइडर्स में जो नर स्पाइडर होते हैं वो संबंध बनाने के बाद जानबूझकर खुद को मादा स्पाइडर का निवाला बना देते हैं. वो प्रजनन की सफलता के लिए ऐसा करते हैं.
Published at : 03 Jul 2025 10:02 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड























