एक्सप्लोरर
Animal Digestion: नाली का पानी से लेकर कचरा तक खा-पी जाते हैं जानवर, फिर इनका पेट क्यों नहीं खराब होता?
Animal Digestion: जानवर कूड़े के ढ़ेर से खाते रहते हैं और साथ ही नाले का पानी पीते हैं. लेकिन इसके बावजूद भी उनका पेट क्यों नहीं खराब होता? आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे की वजह.
Animal Digestion: हम सभी ने अक्सर जानवरों को कूड़े के ढ़ेर से बेखौफ खाते हुए, नाली का पानी पीते हुए या फिर ऐसी चीजों को चबाते हुए देखा है जिससे इंसान सीधे अस्पताल तक पहुंच सकता है. लेकिन इसके बावजूद भी जानवरों की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ता. आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे की वजह और साथ ही कैसे उनका इम्यून सिस्टम इतना मजबूत है.
1/6

बाहर रहने वाले जानवरों का पाचन तंत्र काफी ज्यादा कठोर और खराब वातावरण में जीवित रहने के लिए विकसित होता है. उनके पेट सूक्ष्मजीवों, गंदगी और विषाक्त पदार्थों को सहन करने के लिए बने होते हैं. यह एक तरह से अंतर्निहित सुरक्षा की तरह काम करता है.
2/6

गाय, भैंस, बकरी और बाकी जुगाली करने वाले जानवरों के पेट रूमेन और रेटिकुलम जैसे खंडों में बंटे होते हैं. इनमें अरबों सूक्ष्मजीव होते हैं जो सेल्यूलोज, हानिकारक बैक्टीरिया और यहां तक की जहरीले प्लांट कंपाउंड्स को भी खत्म कर सकते हैं. खाना पेट के संवेदनशील भागों तक पहुंचने से पहले ही इस पूरी प्रक्रिया से गुजर चुका होता है.
Published at : 15 Nov 2025 01:37 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
























