एक्सप्लोरर
एकदम अनोखे दिखते हैं पर्पल रंग के ये 9 जानवर, जानें इन्हें कहां देख सकते हैं आप?
जब कोई बैंगनी रंग का पक्षी, मेंढक या तितली हमारी आंखों के सामने आता है तो हम एक पल को हैरान रह जाते हैं. पर्पल रंग का हर जीव एक तरह से अट्रैक्टिव दिखता है. जैसे किसी दूसरी ही दुनिया से आया हो.
प्रकृति अपने रंगों को लेकर काफी पसंद की जाती है. जैसे नीला आसमान, हरे पेड़, पीले फूल और लाल फल. लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि बैंगनी यानी पर्पल रंग के जीव कितने कम दिखाई देते हैं. पर्पल रंग आमतौर पर जंगलों, पहाड़ों और समुद्रों में बहुत कम पाया जाता है. यही वजह है कि जब कोई बैंगनी रंग का पक्षी, मेंढक या तितली हमारी आंखों के सामने आता है, तो हम एक पल को हैरान रह जाते हैं. पर्पल रंग का हर जीव एक तरह से अट्रैक्टिव दिखता है. जैसे किसी दूसरी ही दुनिया से आया हो. ऐसे में आज हम आपको ऐसे ही 9 अनोखे पर्पल रंग के जानवरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दिखने में जितने खास हैं, उनके रहने की जगहें भी उतनी ही दिलचस्प हैं.आइए जानते हैं इन जीवों के बारे में और ये आपको कहां देखने को मिल सकते हैं.
1/9

बैंगनी ग्रेनेडियर फिंच, यह पक्षी खासकर केन्या और इथियोपिया के सूखे घास के मैदानों में देखा जा सकता है. इसके नर पक्षी के पंख पर्पल और लाल रंग होते हैं, जो इसे बेहद अट्रैक्टिव बनाते हैं.
2/9

ब्लू ड्रैगन सी स्लग, यह जीव ज्यादातर नीला लगता है, लेकिन इसमें पर्पल रंग की झलक भी दिखती है. यह समुद्र की सतह पर तैरता है और ऑस्ट्रेलिया तथा दक्षिण अफ्रीका के तटों पर पाया जाता है. इसकी बनावट ऐसी है जैसे कोई छोटा सा ड्रैगन पानी में उड़ रहा हो.
Published at : 27 Aug 2025 11:34 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
























