एक्सप्लोरर
साउथ के इन सुपरस्टार्स के आगे फीकी है बॉलीवुड के इन सितारों की चमक, इनके नाम से ही थियेटर हो जाते हैं हाउसफुल
1/6

यश(Yash) - केजीएफ फेम यश का नाम ही काफी है किसी फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के लिए और इस बात की तस्दीक करती है केजीएफ की सफलता और अब इसके दूसरे पार्ट का भी बेसब्री से इंतज़ार हो रहा है. आलम ये है कि फिल्म रिलीज़ से पहले ही उसके सुपरहिट होने का ऐलान भी कर दिया जाता है.
2/6

राम चरण(Ram Charan) - साउथ के ये अभिनेता बॉलीवुड में जंजीर की रीमेक में भी नज़र आ चुके हैं. और साउथ में भी इनकी पॉपुलैरिटी किसी से कम नहीं है. यही कारण है कि इनकी आने वाली फिल्म आरआरआर रिलीज़ से पहले ही खूब चर्चाओं में है.
Published at :
और देखें
























