एक्सप्लोरर
Women's Day 2021- तापसी पन्नू से लेकर स्वरा भास्कर तक, ये अभिनेत्रियां Trolls को देती हैं मुंह तोड़ जवाब
1/6

तापसी पन्नू भी ऐसी ही अदाकारा हैं जो कई बार ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दे चुकी हैं. फिर फिल्म को लेकर ट्रोल किया गया हो या किसी आउटफिट को लेकर तापसी पन्नू इन ट्रॉल्स की जुबान पर ताले लगाना अच्छे से जानती हैं.
2/6

एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना तो कई मौकों पर ट्रोल को चुप करा चुकी हैं. उन्होंने एक पैनल डिबेट में ट्रोल को शानदार तरीके से डिस्क्राइब किया था, "वे साथ आते हैं और वे ऐसा हर किसी के साथ करते हैं हैं जो उन्हें सीरयसिली लेते हैं, मैं नहीं कहती कि वे मूर्ख हैं. ट्रोल कॉकरोच की तरह होते हैं, एक बार आप उन पर हिट स्प्रे कर दो वे रास्ते से हट जाएंगे.
Published at :
और देखें

























