एक्सप्लोरर
Lust Stories 2 से Sergeant तक...इस हफ्ते OTT पर खुला पिटारा, ये वेब सीरीज बनाएगी वीकेंड स्पेशल
OTT के दौर में आपके फेवरेट शोज आपसे सिर्फ एक क्लिक की दूरी पर हैं. ऐसे में एक बार फिर कुछ जानदार और दमदार वेब सीरीज आपके एक्सपीरिअंस को स्पेशल बनाने आ चुकी हैं. नीचे देखिए इनकी लिस्ट.....
ये वेब सीरीज आपका वीकेंड बनाएंगी खास
1/5

लस्ट स्टोरीज 2 - 2018 में आई वेब सीरीज लस्ट स्टोरीज का सीक्वल भी अब OTT पर रिलीज हो चुका है. इस सीरीज को कोंकणा सेन शर्मा, सुजॉय घोष, आर बाल्की और अमित शर्मा जैसे शानदार डायरेक्टर्स ने सजाया है. साथ ही काजोल, तमन्ना, विजय वर्मा, नीना गुप्ता, अंगद बेदी जैसे एक्टर्स को देखना आपकी वीकेंड ट्रीट जैसा साबित हो सकता है. अगर आप भी कुछ दमदार अभिनय देखना चाहते हैं तो इस वेब सीरीज को चुन सकते हैं.
2/5

द नाइट मैनेजर, पार्ट 2 - डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज द नाइट मैनेजर को दर्शकों ने काफी सराहा था. इस सीरीज में आदित्य राय कपूर और अनिल कपूर के किरदारों को खासा पसंद किया गया. अब सीरीज का दूसरा पार्ट दर्शकों के सामने है. 29 जून को सीरीज के तीन एपिसोड रिलीज हो चुके हैं. ऐसे में आप इस सीरीज से भी अपने वीकेंड की शुरुआत कर सकते हैं.
3/5

अफवाह - नामी फिल्ममेकर सुधीर मिश्रा की फिल्म अफवाह कई सामाजिक मुद्दों और खामियों को उठाती है. साथ ही भीड़ की मानसिकता और खबरों को तोड़ मरोड़कर पेश करने को लेकर भी तीखा कटाक्ष करती है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी, भूमि पेडनेकर और सुमित व्यास की दमदार एक्टिंग से सजी इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं.
4/5

सार्जेंट - रणदीप हुड्डा एक बार फिर से एक्शन पैक्ड किरदार में जियो सिनेमा की क्राइम वेब सीरीज में दिखाई दे रहे हैं. इंस्पेक्टर अविनाश के बाद एक बार फिर वो एक कॉप के किरदार में दिखेंगे. इस वेब सीरीज में रणदीप एक ऐसे पुलिसवाले के किरदार में दिखेंगे जो अपने केस सुलझाने के लिए लाइन ऑफ ड्यूटी भी क्रॉस कर देता है. वेब सीरीज में रणदीप के साथ ही आदिल हुसैन, सपना पाबी और अरुण गोविल मुख्य किरदारों में नजर आएंगे.
5/5

द विचर, सीजन 3 - नेटफ्लिक्स की इस फेंटेसी सीरीज का एक काफी बड़ा फैनबेस है. द विचर के तीसरे सीजन का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था और अब ये रिलीज हो चुकी है. हेनरी काविल ने इस फेंटेसी सीरीज में गेराल्ट ऑफ रिविया के किरदार को ना सिर्फ जीवंत किया है बल्कि दर्शकों को बांध देता है. लेकिन इस बार ये सीरीज इसलिए भी ज्यादा खास हो गई है क्योंकि लीड किरदार में अब हेनरी के बजाय लिआम हेम्सवर्थ दिखाई देंगे.
Published at : 04 Jul 2023 07:32 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
ओटीटी
क्रिकेट























