एक्सप्लोरर
Lust Stories 2 से Sergeant तक...इस हफ्ते OTT पर खुला पिटारा, ये वेब सीरीज बनाएगी वीकेंड स्पेशल
OTT के दौर में आपके फेवरेट शोज आपसे सिर्फ एक क्लिक की दूरी पर हैं. ऐसे में एक बार फिर कुछ जानदार और दमदार वेब सीरीज आपके एक्सपीरिअंस को स्पेशल बनाने आ चुकी हैं. नीचे देखिए इनकी लिस्ट.....
ये वेब सीरीज आपका वीकेंड बनाएंगी खास
1/5

लस्ट स्टोरीज 2 - 2018 में आई वेब सीरीज लस्ट स्टोरीज का सीक्वल भी अब OTT पर रिलीज हो चुका है. इस सीरीज को कोंकणा सेन शर्मा, सुजॉय घोष, आर बाल्की और अमित शर्मा जैसे शानदार डायरेक्टर्स ने सजाया है. साथ ही काजोल, तमन्ना, विजय वर्मा, नीना गुप्ता, अंगद बेदी जैसे एक्टर्स को देखना आपकी वीकेंड ट्रीट जैसा साबित हो सकता है. अगर आप भी कुछ दमदार अभिनय देखना चाहते हैं तो इस वेब सीरीज को चुन सकते हैं.
2/5

द नाइट मैनेजर, पार्ट 2 - डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज द नाइट मैनेजर को दर्शकों ने काफी सराहा था. इस सीरीज में आदित्य राय कपूर और अनिल कपूर के किरदारों को खासा पसंद किया गया. अब सीरीज का दूसरा पार्ट दर्शकों के सामने है. 29 जून को सीरीज के तीन एपिसोड रिलीज हो चुके हैं. ऐसे में आप इस सीरीज से भी अपने वीकेंड की शुरुआत कर सकते हैं.
Published at : 04 Jul 2023 07:32 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
मध्य प्रदेश
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड



























