एक्सप्लोरर
द फेम गेम से लेकर आर्या तक, महिलाओं से शुरू होकर महिलाओं पर खत्म होती है ये दमदार वेब सीरीज
फोटो - सोशल मीडिया
1/7

The fame game– ये वेब सीरीज अनामिका आनंद नाम की एक्ट्रेस के गुम हो जाने की कहानी है जो स्टारडम का अलग और नेगेटिव चेहरा लोगों को दिखाएगी. सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. लीड रोल में हैं माधुरी दीक्षित. (फोटो – सोशल मीडिया)
2/7

Aranayak – नेटफ्लिक्स की ये वेब सीरीज 2021 में रिलीज हुई जिससे रवीना टंडन ने ओटीटी की दुनिया में कदम रखा. इस सीरीज में रवीना महिला पुलिस ऑफिसर कस्तूरी डोगरा के मजबूरत किरदार में नजर आईं और उन्हें इस किरदार और उनकी इस कहानी को देखने में फैंस को खूब मजा आया. (फोटो – सोशल मीडिया)
3/7

Aarya – हॉटस्टार की पॉपुलर वेब सीरीज में से एक है आर्या, जिसमें महिला का एक बेहद ही स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर दिखाया गया है. आर्या अपने पति की मौत के बाद माफियाओं से लड़ती है अपने परिवार के लिए. (फोटो – सोशल मीडिया)
4/7

City of Dream– राजनीति, रणनीति और चाणक्य नीति तीनों नीतियों से लबरेज है सिटी ऑफ ड्रीम्स. हॉटस्टार की ये वेब सीरीज भी उस महिला की कहानी है जो राजनीति में आना चाहती है लेकिन सिर्फ लड़की होने के नाते घर में उसका विरोध किया जाता है. (फोटो – सोशल मीडिया)
5/7

Four More Shots– मजेदार चार लड़कियों की कहानी जिससे हर लड़की रिलेट जरूर करेगी. इसके दो सीजन आ चुके हैं और आपको इसे जरूर देखना चाहिए. (फोटो – सोशल मीडिया)
6/7

Delhi Crime– नेटफ्लिक्स की इस वेब सीरीज से हर कोई वाकिफ है. दिसंबर, 2012 में हुए निर्भया कांड पर आधारित इस वेब सीरीज में महिला पुलिस ऑफिसर वर्तिका चतुर्वेदी की इस केस में अहम भूमिका को खासतौर से फोकस किया गया है. (फोटो – सोशल मीडिया)
7/7

Bombay Begums– अगर वुमेन बेस्ड वेब सीरीज की तलाश में हैं तो बॉम्बे बेगम्स पर आकर आपकी तलाश खत्म हो जाएगी. पूजा भट्ट, शाहना गोस्वामी, प्लाबिता बोरठाकुर जैसी महिला कलाकारों से सजी ये वेब सीरीज महिलाओं की ताकत का अहसास भी कराती है और कमजोरी का भी. (फोटो – सोशल मीडिया)
Published at : 26 Feb 2022 06:41 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड























