एक्सप्लोरर
YRKKH के हर्षद चोपड़ा से लेकर बिग बॉस के शालीन भनोट तक, 32 की उम्र के बाद इन टीवी स्टार्स ने हासिल की शोहरत
Television Stars: टीवी के ऐसे कई सितारें हैं जो कई सालों से इस इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. लेकिन अपने करियर में उन्हें सक्सेस अब मिलनी शुरू हुई है. इनमें से ऐसे कई सितारें हैं जो अब 32 साल पार हैं.
टीवी के ये सितारे जो 32 की उम्र के बाद करियर में कर रहे बेहतर
1/5

टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस के 16वें सीजन में शालीन भनोट की एंट्री हुई थी. इस शो से शालीन को काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई है. अब जल्द ही शालीन अपने नए शो 'बेकाबू' में नजर आएंगे.इससे पहले शालीन का करियर काफी स्लो चल रहा था. लेकिन बिग बॉस के बाद से उनकी किस्मत चमकी. एक्टर फाइनल्स तक पहुंच गए थे. बता दें, इस वक्त शालीन 39 साल के हैं.
2/5

टीवी एक्टर गश्मीर महाजनी इस वक्त अपने करियर के पीक पर हैं. करियर की शुरुआत में उन्होंने काफी मेहनत की है, वहीं 37 साल की एज में अब उनकी मेहनत रंग लाई है. एक्टर अब टीवी से लेकर फिल्में और ओटीटी पर भी छा गए हैंे.
Published at : 12 Mar 2023 08:12 PM (IST)
और देखें























