एक्सप्लोरर
Naagin 7: एकता कपूर के 'नागिन 7' में इस बार कौन बनेगा 'नागराज'? रेस में करणवीर मेहरा से विवियन तक ये एक्टर्स हैं शामिल
Naagin 7: एकता कपूर नागिन के 7वें सीजन को ला रही है. इस शो में इस बार नागिन के किरदार में कौन सी एक्ट्रेस नजर आएगी और कौन नागराज होगा. फैंस ये जानने के लिए भी बेताब हैं.
एकता कपूर के सुपरनेचुरल सो नागिन के अब तक 6 सीजन आ चुके हैं और सभी काफी हिट रहे हैं. अब इस शो के 7वें सीजन को लाने की तैयारी हो रही है. जल्द ही शो का टीजर भी जारी किया जाएगा. वहीं खबरें हैं की इस बार सीजन 7 में नागिन के किरदार में ईशा मालवीय नजर आ सकती हैं. इसी के साथ फैंस अब ये जानने के लिए एक्साइटेड हो रहे हैं कि ईशा अगर शो में लीड किरदार निभाती हैं तो उनके साथ कौन सा एक्टर नागराज बन इश्क लड़ाता हुआ दिखेगा. बता दें कि नागराज बनने की रेस में कई एक्टर्स के नाम सामने आ रहे हैं.
1/8

एक्टर अंकित मोहन पहले भी नागिन सीरियल में नजर आ चुके हैं. हालांकि फैंस की इच्छा है कि नागिन 7 में भी अंकित नजर आए. देखने वाली बात होगी कि क्या अंकित मोहन नागिन 7 में नागराज बनते हैं या नहीं.
2/8

बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा भी नागिन 7 में नागराज बनने की रेस में शामिल हैं. वैसे करण काफी समय से किसी टीवी सीरियल में नजर नहीं आए हैं.
Published at : 14 Feb 2025 09:57 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट

























