एक्सप्लोरर
हां, मैं Asexual हूं! सीना ठोक कर जब कुमकुम भाग्य की प्रज्ञा ने किया था बड़ा खुलासा? बजी थीं खूब तालियां
जी टीवी के पॉपुुलर शो कुमकुम भाग्य में सृति झा ने प्रज्ञा की भूमिका निभाकर खूब पॉपुलैरिटी बटोरी. एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं.
कुमकुम भाग्य फेम सृति झा ने एक कविता शेयर की थी, जिसमें उन्होंने एसेक्सुअल होने को लेकर बात की थी. चलिए जानते हैं कि क्या वाकई में एक्ट्रेस Asexual हैं.
1/7

सृति झा ने अपने करियर में कई तरह की भूमिकाएं निभाई हैं. लेकिन, एक फेस्ट के दौरान उन्होंने एक कविता सुनाई जिसे सुन हर कोई दंग रह गया.
2/7

सृति ने 2020 में अपनी कविता 'कंफेशंस ऑफ ए रोमांटिक एसेक्सुअल' यानी एक रोमांटकि एसेक्सुअल का इकबालिया बयान के जरिए अपनी उलझन को लोगों के सामने शेयर किया.
Published at : 30 Jun 2025 01:35 PM (IST)
Tags :
Sriti Jhaऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
विश्व
आईपीएल 2026
























