एक्सप्लोरर
कानून तोड़कर गुरमीत चौधरी ने रचाई थी टीवी की ‘सीता’ से शादी, जानें क्यों मंदिर में सीक्रेटली लिए थे सात फेरे ?
Gurmeet-Debina Story:गुरमीत चौधरी अब ओटीटी का भी एक पॉपुलर चेहरा बन चुके हैं. फैंस सिर्फ उनकी एक्टिंग ही नहीं फिटनेस पर दिल हारते हैं. लेकिन आज हम आपके लिए उनकी शादी का दिलचस्प किस्सा लाए हैं.
बिहार के रहने वाले गुरमीत चौधरी पिछले कई सालों से अभिनय की दुनिया में काम कर रहे हैं. लेकिन एक्टर को असली पहचान साल 2011 में टीवी शो ‘रामायण’ से मिली थी. इस शो में वो श्रीराम के किरदार में नजर आए. अपनी एक्टिंग से उन्होंने फैंस का मन मोह लिया था. वहीं शो में ‘सीता’ का किरदार निभाने वाली देबिना बनर्जी पर वो रियल लाइफ में भी दिल हार बैठे थे. बहुत कम लोग जानते हैं कि दोनों ने मुंबई के एक मंदिर में सीक्रेट वेडिंग की थी. तब एक्टर सिर्फ 19 साल के थे.
1/7

गुरमीत चौधरी ने अपने हालिया इंटरव्यू में अपनी सीक्रेट वेडिंग का खुलासा किया है. एक्टर ने बताया कि जब मैंने देबिना से शादी की थी. तो मैं सिर्फ 19 साल का था. मुझे कानूनी रूप से शादी का अधिकार नहीं था.
2/7

एक्टर ने खुलासा किया कि, “हम दोनों ने एक शिव मंदिर में तीन-चार दोस्तों के सामने सात फेरे लिए थे. फिर ये शादी हमने घरवालों से तबतक छुपाकर रखी थी. जब तक हमें ‘रामायण’ से घर-घर में पहचान नहीं मिल गई.”
Published at : 24 Nov 2024 08:05 PM (IST)
और देखें























