एक्सप्लोरर
Kubera से पहले जरूर देखें धनुष की ये 5 फिल्में, देखते ही करने लगेंगे शाहरुख-आमिर से तुलना
Kubera से पहले देखें धनुष की ये 5 बेहतरीन फिल्में, जिनमें उनकी एक्टिंग देखकर आप भी करने लगेंगे शाहरुख-आमिर से तुलना. जानिए क्या है खास इन फिल्मों में.
धनुष साउथ इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड और हॉलीवुड तक पहचान बनाई है. हाल ही में उनकी फिल्म 'कुबेरा' रिलीज हुई है, लेकिन उससे पहले कुछ फिल्में ऐसी हैं जिन्हें देखकर आप उनके टैलेंट के फैन हो जाएंगे.
1/7

रांझणा- धनुष की पहली बॉलीवुड फिल्म जिसमें उन्होंने कुंदन बनकर दर्शकों का दिल जीत लिया. उनके भोलेपन और एक तरफा प्यार ने शुद्ध इमोशन के साथ उन्हें एक दमदार लवर बॉय बना दिया. यहीं से उन्हें हिंदी ऑडियंस ने अपनाना शुरू कर दिया.
2/7

शमिताभ- रांझणा की मासूमियत के बाद धनुष ने शमिताभ में एक ऐसा किरदार निभाया जो बोल नहीं सकता लेकिन उसकी एक्टिंग दमदार थी. अमिताभ बच्चन की आवाज और धनुष की बॉडी लैंग्वेज के कांबिनेशन ने इस फिल्म को खास बना दिया.
Published at : 21 Jun 2025 06:45 PM (IST)
और देखें
























