एक्सप्लोरर
Kubera से पहले जरूर देखें धनुष की ये 5 फिल्में, देखते ही करने लगेंगे शाहरुख-आमिर से तुलना
Kubera से पहले देखें धनुष की ये 5 बेहतरीन फिल्में, जिनमें उनकी एक्टिंग देखकर आप भी करने लगेंगे शाहरुख-आमिर से तुलना. जानिए क्या है खास इन फिल्मों में.
धनुष साउथ इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड और हॉलीवुड तक पहचान बनाई है. हाल ही में उनकी फिल्म 'कुबेरा' रिलीज हुई है, लेकिन उससे पहले कुछ फिल्में ऐसी हैं जिन्हें देखकर आप उनके टैलेंट के फैन हो जाएंगे.
1/7

रांझणा- धनुष की पहली बॉलीवुड फिल्म जिसमें उन्होंने कुंदन बनकर दर्शकों का दिल जीत लिया. उनके भोलेपन और एक तरफा प्यार ने शुद्ध इमोशन के साथ उन्हें एक दमदार लवर बॉय बना दिया. यहीं से उन्हें हिंदी ऑडियंस ने अपनाना शुरू कर दिया.
2/7

शमिताभ- रांझणा की मासूमियत के बाद धनुष ने शमिताभ में एक ऐसा किरदार निभाया जो बोल नहीं सकता लेकिन उसकी एक्टिंग दमदार थी. अमिताभ बच्चन की आवाज और धनुष की बॉडी लैंग्वेज के कांबिनेशन ने इस फिल्म को खास बना दिया.
3/7

द ग्रे मैन- हिंदी और तमिल इंडस्ट्री के बाद उन्होंने हॉलीवुड की और कदम बढ़ाया और नेटफ्लिक्स की फिल्म द ग्रे मैन में रुसो ब्रदर्स के साथ नजर आए. एक साइलेंट किलर के रूप में उनका परफॉर्मेंस ग्लोबल लेवल पर छा गया.
4/7

रायन- ग्रे मैन के ग्लोबल शाइन के बाद उन्होंने रायन जैसी कहानी में खुद को पूरी मेहनत में लगा दिया. जिसमें वह एक फूड ट्रक चलाने वाले के रोल में हैं जो नॉर्थ चेन्नई में रहता है. जब उसका परिवार गलती से दो राइवल गैंग्स के बीच के गैंग वॉर में फंस जाता है, तो वो उन्हें बचाने के लिए स्ट्रगल करता है.
5/7

असुरन- असुरन में उन्होंने एक पिता का रोल निभाया, जो जुल्म के खिलाफ खड़ा होता है. फिल्म ने ऑडियंस से खूब तारीफ बटोरी.
6/7

हाल ही में रिलीज हुई 'कुबेरा' में धनुष फिर एक नए और रहस्यमय किरदार में नजर आ रहे हैं. फैंस को अब उनसे और ज्यादा की उम्मीद है.
7/7

शाहरुख और आमिर जिस तरह से अपने रोल को निभाने के लिए पूरी गंभीरता दिखाते हैं. बिल्कुल वैसे ही साउथ एक्टर धनुष भी हैं, जिनकी ये फिल्में देखने के बाद आप उनकी तुलना शाहरुख खान और आमिर खान जैसे एक्टर्स से करने लग जाएंगे.
Published at : 21 Jun 2025 06:45 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























